lichess.org
Donate

""आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता ""

ChessOver the boardTournament
""आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता ""

""आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता ""
7 चक्रो में सम्पन्न हुई आशीष शर्मा स्मृति शतरंज स्पर्धा के सभी परिणाम देर रात तक आये
स्पर्धा के चैंपियन आदित्य कृष्णा (7अंक) ,रहे द्वितीय भिलाई के शेख इदु (6अंक) एवम तृतीय रेलवे के विनोद शर्मा(6अंक) रहे।
महिला वर्ग में प्रथम रीदम सिंघल(5.5अंक), द्वितीय संजना धर्मराज (5अंक),तृतीय सौम्या अग्रवाल(4.5अंक)
अंडर 8 ओपन वर्ग में प्रथम शास्वत श्री मिश्रा, द्वितीय प्रणव अग्रवाल तृतीय विवान गुप्ता।
अंडर 8 बालिका वर्ग में प्रथम शावी जैन, द्वितीय हृदया सिंघल,तृतीय आदया जैन।
अंडर 10 ओपन वर्ग में प्रथम अक्ष चोपड़ा, द्वितीय अद्वित पांडे,तृतीय देवांश जैन।
अंडर 10 बालिका वर्ग में प्रथम
अद्विका पांडे, द्वितीय हितांशी मुदलियार,तृतीय आराध्या तिवारी।
अंडर 12 ओपन वर्ग में प्रथम रुद्रांश खरे,द्वितीय निशीथ पगारिया,तृतीय मो.अदनान चामड़ीया (जगदलपुर)
अंडर 12 बालिका वर्ग में प्रथम स्थान तनीषा ड्रोलिया एवम द्वितीय आदियुति तम्बोली ने प्राप्त किया।
इसके अतिरिक्त स्पर्धा में प्रथम 20 स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को मेडल, सर्टिफिकेट और नगद इनाम से सम्मानोट किया गया।
प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण प्रदेश योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा एवम रायपुर नगर निगम के सभापति श्री प्रमोद दुबे जी ने आज सुबह 10 बजे किया
उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को कुल 61100रु की नगद ईनामी राशि एवम 61 ट्रॉफी तथा 70 मेडल से खिलाड़ियों को सम्मानित किया ।
प्रदेश भर से आये 113 खिलाड़ियों में से 24 महिला प्रतिभागीयो ने हिस्सा लिया इसमें दुर्ग,राजनांदगांव,कांकेर,भिलाई,बलौदाबाजार, बस्तर,महासमुंद,पलारी एवम गरियाबन्द सहित सभी जिलों से खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
इस टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी,प्रशिक्षक एवम फिडे आर्बिटर श्री रोहित यादव थे।एवम तकनीकी कमिटी में रवि कुमार,आनंद अवधिया,विनोद शर्मा तथा दीपक राजपूत थे।
आज के कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के सचिव नवीन शुक्ला,अमिताभ दुबे,राघव शुक्ला,अजय पांडे,गौरव दीवान,सन्दीप दीवान,सुयश शर्मा,सुजीत तिवारी समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे।