
""राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता तृतीय & चतुर्थ चक्र समाप्त """"प्रतियोगिता
""राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता तृतीय & चतुर्थ चक्र समाप्त """"प्रतियोगिता""राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता तृतीय & चतुर्थ चक्र समाप्त """"प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर""
मितान एवम ग्रीन आर्मी द्वारा आयोजित आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज स्पर्धा में आज दो राउंड हुए इस तरह 7 चक्रों वाली प्रतियोगिता अपने उत्तरार्ध में पहुंच गई है और धीरे धीरे प्रतियोगिता का रोमांच बढ़ता जा रहा है।
आज चौथे राउंड में टॉप टेबल खेलते हुए सरवोच्च वरीयता प्राप्त रेलवे के विनोद शर्मा ने सफेद मोहरों से फिशर सोजिन अटैक से शानदार शुरुवात की और रवीश पाठक पर शुरू से दबाव बनाए रखा और 12वे चाल में डबल अटैक में फंसाकर रवीश से एक मोहरे की बढ़त ले ली और 19 वे चाल में ही बाजी जीत ली एवम 4 अंको के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया
विनोद शर्मा बनाम रवीश कुमार के बीच खेल का वीडियो Link: https://youtu.be/Rl7MWzgrJYI
विनेश बनाम ईदू के बीच खेल का वीडियो https://youtu.be/AprvBPtIWAI
आज प्रतियोगिता का सबसे बड़ा उलटफेर जगदलपुर के अदनान चामड़िया ने 1256 रेटिंग प्राप्त सतीश शर्मा को हराकर किया,अदनान ने सतीश के किंग पान ओपनिंग के जवाब में जी 6 खेलते हुए शानदार चालो के साथ 56 वीं चाल में सतीश को मात दे दी एवम टूर्नामेंट का सबसे बड़ा उलटफेर किया और 3 अंको के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया।
अन्य रोमांचक मुकाबले में टेबल नंबर 3 में आदित्य कृष्णा ने काले मोहरों से सिसिलियन डिफेन्स से खेलते हुए ओस गुप्ता के हर आक्रमण का शानदार जवाब दिया परन्तु ओस ने अपने प्यादे की एक एक गलत चाल चल दी और उसका फायदा उठाते हुए आदित्य ने राजा के किलेबन्दी को ध्वस्त कर दिया और शानदार चालो से 27 वी चाल में बाजी जीत ली तथा 4 अंको के साथ अगले राउंड में प्रवेश किया।
चौथे चक्र के पश्चात दीपक राजपूत ने 3.5अंक,सौम्य और रीदम ने आज बराबर की बाजी खेलते हुए आधे आधे अंक अर्जित किये और प्रतियोगिता में अविजित रहते हुए 3 अंक के साथ अगले चक्र में प्रवेश किया।
टूर्नामेंट के मुख्य निर्णायक श्री रोहित यादव के नेतृत्व में इस स्पर्धा का सफलता पूर्वक संचालन किया जा रहा है।
कल टूर्नामेंट का पांचवा और छटवां राउंड खेला जाएगा
आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती विभा तिवारी जी थी ।
आज के कार्यक्रम में जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,सचिव नवीन शुक्ला,संजय परमार,राघव शुक्ला,विवेक शर्मा,अजय पांडे,गौरव दीवान,प्रवीण टिकरिहा,पराग दलाल, सन्दीप दीवान,स्वरुप कुमार समेत ग्रीन आर्मी मितान एवम शहर के खेलप्रेमी उपस्थित थे।
View more blog posts by blitzchessclub

Brilliant Game
Brilliant Game
Puzzle of the Day
Puzzle of the Day
""आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता ""
""आशीष शर्मा स्मृति राज्य स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता ""